Tuesday, January 13, 2009

Model School In Marwad Backward Block

मारवाड़ के पिछडे ब्लॉक में बनेगा मॉडल विद्यालय
पाली । माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए शैक्षिक दृष्टि से पिछडे ब्लॉकों में मॉडल विद्यालय खोले जाएंगे। विद्यालय की स्थापना दस एकड भूमि पर होगी। इन विद्यालयों से आस-पास के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया जाएगा। संचालन के बेहतर तरीकों को अपनाकर ब्लॉक के विद्यालयों को प्रेरणा दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने शैक्षिक रूप से पिछडे ब्लॉकों की सूची व अन्य जानकारी मांगी है। शिक्षा की दृष्टि से कमजोर पाए जाने वाले व न्यून साक्षरता वाले ब्लॉकों में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मॉडल विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। इन विद्यालयों से आस-पास के विद्यालयों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया जाएगा। इन विद्यालयों की स्थापना उन ब्लॉकों में की जाएगी, जहां सन् 2001 की जनगणना के अनुसार साक्षरता की दर न्यूनतम पाई गई थी। विद्यालय खोलने के लिए दस एकड भूमि उपलब्ध होना अनिवार्य है। इसके लिए जिला कलक्टर से दस एकड भूमि में विद्यालय भवन बनाने के लिए स्वीकृति ली जाएगी। मारवाड़ जैन संघ मुंबई के प्रमुख भरत सोलंकी ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख कर कहा योजना अच्छी है अच्छे भवन के साथ इन विद्यालयों में शिक्षा का स्तर भी ऊंचा रहेगा। इन्होंने कहा थोडा असमंजस है, इसके लिए हमने उच्च अधिकारियों से निर्देशन मांगे हैं।

No comments:

Post a Comment