Sunday, August 23, 2009

मारवाड़ के मंदिर लूटने की खबरों से मुंबई में प्रवासी चिंतित

मारवाड़ के मंदिर लूटने की खबरों से मुंबई में प्रवासी चिंतित


मुंबई: पाली जिले के बागोल गाँव में चिंतामणि जिनालय के लूटने की खबर से चिंतित प्रवासी जैन समाज की धार्मिक भावनाओ को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ जैन संघ मुंबई के प्रमुख भरत सोलंकी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर क्षेत्र में हो रही इस तरह कि घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं उपरोक्त मामले की समुचित जाँच कराने की मांग की हैं ताकि जिले में लगातार हो रही चोरी की इन घटनाओ की साजिश का पर्दाफाश हो सके पर्युषण पर्व के दौरान मंगलवार की मध्य रात्रि मंदिर के ताले तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात एवं भंडारा तोड़कर नकदी सहित करीब दस लाख रूपये का सामान चोर चोरी कर ले गए जिसकी प्राथमिक सूचना खिंवाडा थानान्तर्गत तुंरत दर्ज करवा दी गई हैं ज्ञात रहे पिछले माह की १२ जुलाई को भी मोटर साइकिल पर सवार लुटेरो ने आकर दिन दहाड़े मंदिर में से भगवान की पञ्च धातु मूर्ति एवं चांदी के मुकुट लेकर फरार हो गए थे जिसकी जाँच खोज पड़ताल स्थानीय पुलिस कर ही रही थी कि यह दूसरी घटना फिर हो गई।
फिलहाल मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले की जाँच हेतु पाली जिले के पुलिस अधीक्षक को समुचित कार्यवाही करने का निर्देश जारी कर दिया गया है जिसका मारवाड़ जैन संघ प्रमुख भरत सोलंकी ने स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि लाखो जैन अनुयाइयों की धार्मिक भावानाओ को ठेस पहुचाने वाले असामाजिक तत्व जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में जायेंगे