Tuesday, January 6, 2009

Bagol Dam Finance Support by Japan Bank

बागोल बांध के लिए जापान बैंक करेगा धन-वर्षा

पाली। "जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल को-ऑपरेशन" पाली व सिरोही जिलों के पूर्व निर्मित करीब दो दर्जन से अधिक लघु सिंचाई बांधों तथा इनकी नहरों के पुनरूद्धार के लिए धन मुहैया कराएगा। इनमें पाली जिले के बागोल सहित बीस व सिरोही जिले के सात बांध शामिल हैं। बैंक की ओर से द्वितीय स्क्रीनिंग के अनुमोदन के बाद जल संसाधन विभाग की ओर से इन बांधों के सर्वे, पडताल, डिजाइन एवं विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं।

बैंक से मिलने वाली इस धनराशि से बांधों व नहरों के पुनरूद्धार के लिए मरम्मत तथा रखरखाव के कार्य करवाए जाएंगे। जल उपयोगिता समितियों के माध्यम से किसानों को आर्थिक दृष्टि से सुदृढ बनाने के लिए सिंचाई की नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी। साथ ही जल प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।ये बांध हैं शामिल इन बांधों में पाली जिले का बागोल, बामणिया, लाटाडा, हरिओम सागर, गोरादडा, मगरतलाव, मूथाना, सेली की नाल, कंटालिया, रेणिया, मामावास, राजसागर चौपडा, गोडेलाव, बालडा, भीमालिया शिवसागर, धानेरिया, बिराठियां खुर्द, सेलनाडी, खिवांदी बांकली व मुकुंद सागर तथा सिरोही जिले के पालडी-एम., भूला, जुबली, कादम्बरी, सरूपसागर, दौलपुरा व कामेरी बांध शामिल है।विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए आमंत्रित निविदाएं 29 दिसम्बर को खोलकर शीघ्र ही सर्वे, पडताल व डिजाइन सम्बंधी कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment