Tuesday, January 25, 2011

आयुष रिसोर्ट में संपन्न हुआ बागोल जैन संघ का सम्मेलन


आयुष रिसोर्ट में संपन्न हुआ बागोल जैन संघ का सम्मेलन
मुंबई । श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ बागोल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन गत दिनों रविवार ९ जनवरी को आयुष रिसोर्ट पनवेल पर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। बाबूलाल भिकमचंद सुन्देशा मेहता परिवार द्वारा प्रायोजित सम्मेलन में साढ़े सातसौ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। मुंबई के विभिन्न स्थानों से बसों द्वारा प्रभात में ही भाव यात्रा के साथ शुरू हुए सम्मेलन में रिसोर्ट पहुँचने पर मेहता परिवार द्वारा संघ पूजन करते हुए स्वागत किया गया|
रिसोर्ट पर अल्पाहार के बाद युवाओ ने दोपहर तक क्रिकेट खेलकर तो बाकी शेष लोगो ने खेल को देखने का भरपूर आनंद लिया| दो बजे बाद शुरू हुए डांस प्रतियोगिता और जादू के कारनामो ने तो सभी को अचंभित ही कर दिया| सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली डिग्री धारक छात्रों एवं तपस्वियों को सम्मानित किया गया।
बाबूलाल भीकमचंदजी मेहता परिवार का सम्मान संघ की ओर से किया गया| शंखेश्वरपार्श्वनाथ सोलंकी जिनालय के निर्माता चम्पालाल सोलंकी समेत वरिष्ठ नागरिक जीवराज सोलंकी, गोड़वाड के लोकप्रिय समाजसेवी अमरचंद कोठारी, सुकनराज बरलोटा, कपूरचंद कोठारी, भीमराज सोलंकी, नाहरमल गुंगलिया, भबूतमल मेहता ने कार्यक्रम समारोह में मंच क़ी शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति ने सराहनीय भूमिका निभाई कार्यक्रम के अंत में प्रायोजक परिवार की ओर से आयोजन समिति के सभी सदस्यों का सम्मान किया।

सन् 2012 के सम्मलेन की घोषणा के लिए श्री बाबूलाल सागरमलजी बोराणा का साफा एवं तिलक हार से अभिनन्दन बाबूलाल भीकमचंदजी मेहता ने किया। कार्यक्रम का संचालन जयन्ति बोराणा ने किया।

No comments:

Post a Comment