देसूरी। पंचायत समिति देसूरी की 24 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए 123 व वार्ड पंच के लिए 502 प्रत्याशी मैदान में हैं। 94 वार्डपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। आना व पनोता के वार्ड पंच के पद रिक्त रह गए। देसुरी पंचायत समिति में दादाई के अलावा बागोल पंचायत में सिर्फ दो-दो उमीदवार मैदान में हैं बागोल में ठाकुर भंवरसिंह सोलंकी और नाहरसिंह देवड़ा के बीच में सीधा मुकाबला होगा |निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कोट सोलंकियान में सरपंच के पांच उम्मीदवार मैदान में हैं व आठ वार्ड पंच निर्वरोध निर्वाचित हुए।
सांसरी में सरपंच के पांच, पनोता में 4, मगरतालाब में सात, बागोल में दो, डायलाना कलां में पांच, देसूरी में नौ, नारलाई में छह, नाडोल में सात, घाणेराव में दस, दादाई में दो, बडौद में सात, ढालोप में छह, कोटडी में सात, आना में छह, सिन्दरली में तीन, मोरखा में छह, मादा में तीन, माण्डीगढ तीन, गुडा जाटान छह, दूदापुरा में पांच, सुमेर में तीन, माडपुर में पांच, केसूली में तीन प्रत्याशी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। चुनाव चिह्न आवंटित होते ही प्रत्याशी प्रचार में जुट गए।
No comments:
Post a Comment