मारवाड में फिर एक टेम्पो पलटा, 12 घायल
मारवाड। राजमार्ग पर बिराटियां कलां के निकट सोमवार शाम टेंपो पलटने से बारह जने घायल हो गए। घायलों में नौ स्कूली विद्यार्थी शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए चिकित्साल में भर्ती कराया गया है। तीन गंभीर घायलों को ब्यावर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि बर निवासी गणपतलाल नायक सोमवार शाम सवारियों से भरा टेम्पो लेकर बर से बिराटियां कलां गांव जा रहा था। बिराटिया कलां चौराहे से कुछ ही दूर असंतुलित होकर टेम्पो पलट गया ।मारवाड़ जैन संघ प्रमुख भारत सोलंकी ने जिला प्रशासन की नजरो के सामने भेड़ बकरियो की तरह ठुंश कर जीपों और टेंपो में सवारिया भरकर तेज गति से वाहनों को चलाने से रोज रोज होने वाली दुर्घटनाओ की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जिला कलेक्टर डा.पृथ्वीराज और राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर तुरंत कार्यवाही की मांग की हैं ज्ञात रहे पिछले गुरुवार की शाम को जेतपुरा स्थित जैन मंदिर में पूजा करने के बाद गुंदोज के निकट जीप से पाली लौट रही महिला मंडल की दो सदस्यों की मृत्यु हो गई बारह महिलाओ को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भरती किया गया अभी उक्त हादसे से जैन समाज उभरा ही नहीं की सोमवार को फिर एक दुर्घटना घट गई ।
Nice marwadi work bhai
ReplyDelete