Tuesday, January 20, 2009
Accident In Marwad, 12 Injured
मारवाड। राजमार्ग पर बिराटियां कलां के निकट सोमवार शाम टेंपो पलटने से बारह जने घायल हो गए। घायलों में नौ स्कूली विद्यार्थी शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए चिकित्साल में भर्ती कराया गया है। तीन गंभीर घायलों को ब्यावर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि बर निवासी गणपतलाल नायक सोमवार शाम सवारियों से भरा टेम्पो लेकर बर से बिराटियां कलां गांव जा रहा था। बिराटिया कलां चौराहे से कुछ ही दूर असंतुलित होकर टेम्पो पलट गया ।मारवाड़ जैन संघ प्रमुख भारत सोलंकी ने जिला प्रशासन की नजरो के सामने भेड़ बकरियो की तरह ठुंश कर जीपों और टेंपो में सवारिया भरकर तेज गति से वाहनों को चलाने से रोज रोज होने वाली दुर्घटनाओ की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जिला कलेक्टर डा.पृथ्वीराज और राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर तुरंत कार्यवाही की मांग की हैं ज्ञात रहे पिछले गुरुवार की शाम को जेतपुरा स्थित जैन मंदिर में पूजा करने के बाद गुंदोज के निकट जीप से पाली लौट रही महिला मंडल की दो सदस्यों की मृत्यु हो गई बारह महिलाओ को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भरती किया गया अभी उक्त हादसे से जैन समाज उभरा ही नहीं की सोमवार को फिर एक दुर्घटना घट गई ।
Saturday, January 17, 2009
Mundara Gram Development by Donors Contributions
पाली।देसूरी तहसील के मुंडारा ग्राम की तस्वीर बदलने के लिए दानदाता बेताब हैं। ग्रामीण क्षेत्र में दानदाताओं के सहयोग से ग्राम पंचायत लगभग एक करोड के विकास कार्य करवाकर तस्वीर बदलने की दिशा में कदम बढा चुकी है। अब दानदाताओं ने करीब साढे तीन करोड के प्रस्ताव दिए हैं। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी ने शनिवार को मुण्डारा ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया और जो कमियां पाई गई, उन्हें दूर करने के लिए राज्य वित्त आयोग की ओर से आर्थिक मदद कराने का भरोसा दिया गया।
सरपंच हीरालाल परमार ने बताया कि दानदाताओं की ओर से लगभग साढे तीन करोड रूपए खर्च कर बगीचा विकास, हाट, गोशाला, चार द्वार, तालाब, पेयजल, महिला चिकित्सालय तथा स्कूल विकास के कार्य करवाने के प्रस्ताव विचाराधीन है। ग्राम पंचायत ने लम्बे समय से गृह कर वसूली की व्यवस्था कर रखी है। इससे पंचायत को सालाना एक लाख रूपए की आय होती है। यह आत्मनिर्भरता की ओर एक बडा कदम है।इससे पंचायत को रोडलाइट का बिल भरने तथा विकास कार्य करवाने में मदद मिल रही है। पंचायत ने हाल ही निजी आय से सडक का निर्माण करवाया है। इससे ग्राम में आने-जाने वालों को राहत मिल रही है।
मारवाड़ जैन संघ प्रमुख भरत सोलंकी ने सभी दानदाताओ और ग्रामीणों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा की उक्त सभी सुविधाए सरकार की जिम्मेदारी होते हुए भी आज पुरे राजस्थान में दानदाता निभा रहे हैं और यह राजस्थान के लहू का ही कारण हैं कि उसमे शूरवीरता के जितने रक्तकण हैं, दानवीरता के भी उतने ही हैं । आज पूरा राजस्थान और खासकर मारवाड़ ऐसे ही भामाशाहों से भरा पड़ा हैं जो कमाते बाहर हैं और रहते भी बाहर मगर अपने गाँव के विकाश में हमेशा आगे रहते हैं ।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी रामपाल शर्मा ने निरीक्षण में कि कहा साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था मिलीं। जो कमियां सामने आई, उन्हें दूर करने के लिए पंचायत को राज्य वित्त आयोग की ओर से आर्थिक मदद मुहैया करवाने का निर्णय किया गया है।
Tuesday, January 13, 2009
Model School In Marwad Backward Block
पाली । माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए शैक्षिक दृष्टि से पिछडे ब्लॉकों में मॉडल विद्यालय खोले जाएंगे। विद्यालय की स्थापना दस एकड भूमि पर होगी। इन विद्यालयों से आस-पास के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया जाएगा। संचालन के बेहतर तरीकों को अपनाकर ब्लॉक के विद्यालयों को प्रेरणा दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने शैक्षिक रूप से पिछडे ब्लॉकों की सूची व अन्य जानकारी मांगी है। शिक्षा की दृष्टि से कमजोर पाए जाने वाले व न्यून साक्षरता वाले ब्लॉकों में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मॉडल विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। इन विद्यालयों से आस-पास के विद्यालयों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया जाएगा। इन विद्यालयों की स्थापना उन ब्लॉकों में की जाएगी, जहां सन् 2001 की जनगणना के अनुसार साक्षरता की दर न्यूनतम पाई गई थी। विद्यालय खोलने के लिए दस एकड भूमि उपलब्ध होना अनिवार्य है। इसके लिए जिला कलक्टर से दस एकड भूमि में विद्यालय भवन बनाने के लिए स्वीकृति ली जाएगी। मारवाड़ जैन संघ मुंबई के प्रमुख भरत सोलंकी ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख कर कहा योजना अच्छी है अच्छे भवन के साथ इन विद्यालयों में शिक्षा का स्तर भी ऊंचा रहेगा। इन्होंने कहा थोडा असमंजस है, इसके लिए हमने उच्च अधिकारियों से निर्देशन मांगे हैं।
Tuesday, January 6, 2009
Bagol Dam Finance Support by Japan Bank
बागोल बांध के लिए जापान बैंक करेगा धन-वर्षा
पाली। "जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल को-ऑपरेशन" पाली व सिरोही जिलों के पूर्व निर्मित करीब दो दर्जन से अधिक लघु सिंचाई बांधों तथा इनकी नहरों के पुनरूद्धार के लिए धन मुहैया कराएगा। इनमें पाली जिले के बागोल सहित बीस व सिरोही जिले के सात बांध शामिल हैं। बैंक की ओर से द्वितीय स्क्रीनिंग के अनुमोदन के बाद जल संसाधन विभाग की ओर से इन बांधों के सर्वे, पडताल, डिजाइन एवं विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं।
बैंक से मिलने वाली इस धनराशि से बांधों व नहरों के पुनरूद्धार के लिए मरम्मत तथा रखरखाव के कार्य करवाए जाएंगे। जल उपयोगिता समितियों के माध्यम से किसानों को आर्थिक दृष्टि से सुदृढ बनाने के लिए सिंचाई की नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी। साथ ही जल प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।ये बांध हैं शामिल इन बांधों में पाली जिले का बागोल, बामणिया, लाटाडा, हरिओम सागर, गोरादडा, मगरतलाव, मूथाना, सेली की नाल, कंटालिया, रेणिया, मामावास, राजसागर चौपडा, गोडेलाव, बालडा, भीमालिया शिवसागर, धानेरिया, बिराठियां खुर्द, सेलनाडी, खिवांदी बांकली व मुकुंद सागर तथा सिरोही जिले के पालडी-एम., भूला, जुबली, कादम्बरी, सरूपसागर, दौलपुरा व कामेरी बांध शामिल है।विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए आमंत्रित निविदाएं 29 दिसम्बर को खोलकर शीघ्र ही सर्वे, पडताल व डिजाइन सम्बंधी कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे।
Sunday, January 4, 2009
Bagol Jain Golden Temple
Bagol Jain Golden Temple
The Ancient Bhagwan Parswanath Idol : Bharat Solanki