Sunday, August 23, 2009

मारवाड़ के मंदिर लूटने की खबरों से मुंबई में प्रवासी चिंतित

मारवाड़ के मंदिर लूटने की खबरों से मुंबई में प्रवासी चिंतित


मुंबई: पाली जिले के बागोल गाँव में चिंतामणि जिनालय के लूटने की खबर से चिंतित प्रवासी जैन समाज की धार्मिक भावनाओ को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ जैन संघ मुंबई के प्रमुख भरत सोलंकी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर क्षेत्र में हो रही इस तरह कि घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं उपरोक्त मामले की समुचित जाँच कराने की मांग की हैं ताकि जिले में लगातार हो रही चोरी की इन घटनाओ की साजिश का पर्दाफाश हो सके पर्युषण पर्व के दौरान मंगलवार की मध्य रात्रि मंदिर के ताले तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात एवं भंडारा तोड़कर नकदी सहित करीब दस लाख रूपये का सामान चोर चोरी कर ले गए जिसकी प्राथमिक सूचना खिंवाडा थानान्तर्गत तुंरत दर्ज करवा दी गई हैं ज्ञात रहे पिछले माह की १२ जुलाई को भी मोटर साइकिल पर सवार लुटेरो ने आकर दिन दहाड़े मंदिर में से भगवान की पञ्च धातु मूर्ति एवं चांदी के मुकुट लेकर फरार हो गए थे जिसकी जाँच खोज पड़ताल स्थानीय पुलिस कर ही रही थी कि यह दूसरी घटना फिर हो गई।
फिलहाल मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले की जाँच हेतु पाली जिले के पुलिस अधीक्षक को समुचित कार्यवाही करने का निर्देश जारी कर दिया गया है जिसका मारवाड़ जैन संघ प्रमुख भरत सोलंकी ने स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि लाखो जैन अनुयाइयों की धार्मिक भावानाओ को ठेस पहुचाने वाले असामाजिक तत्व जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में जायेंगे

Wednesday, February 4, 2009

Nakoda Pavapuri Tirath Yatra Sangh

नाकोडा -पावापुरी तीर्थ यात्रा संघ

शा कांतिलाल मेघराजजी कोठारी परिवार द्वारा आयोजित नाकोडा -पावापुरी तीर्थ यात्रा संघ २१ मई दोपहर १२:३९ विजय महूर्त में बागोल से रवाना होकर राणकपुर, जालोर, नाकोडा, मंडोली, जहाज मंदिर, भेरू तारक धाम, जीरावल, पावापुरी एवं मानपुर आदि अनेक तीरथो के दर्शन करते हुए २३ मई शनिवार की शाम को वाया आबू रोड से संघ वापस बागोल के लिए प्रस्थान करेगा

Tuesday, January 20, 2009

Accident In Marwad, 12 Injured

मारवाड में फिर एक टेम्पो पलटा, 12 घायल

मारवाड। राजमार्ग पर बिराटियां कलां के निकट सोमवार शाम टेंपो पलटने से बारह जने घायल हो गए। घायलों में नौ स्कूली विद्यार्थी शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए चिकित्साल में भर्ती कराया गया है। तीन गंभीर घायलों को ब्यावर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि बर निवासी गणपतलाल नायक सोमवार शाम सवारियों से भरा टेम्पो लेकर बर से बिराटियां कलां गांव जा रहा था। बिराटिया कलां चौराहे से कुछ ही दूर असंतुलित होकर टेम्पो पलट गया ।मारवाड़ जैन संघ प्रमुख भारत सोलंकी ने जिला प्रशासन की नजरो के सामने भेड़ बकरियो की तरह ठुंश कर जीपों और टेंपो में सवारिया भरकर तेज गति से वाहनों को चलाने से रोज रोज होने वाली दुर्घटनाओ की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जिला कलेक्टर डा.पृथ्वीराज और राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर तुरंत कार्यवाही की मांग की हैं ज्ञात रहे पिछले गुरुवार की शाम को जेतपुरा स्थित जैन मंदिर में पूजा करने के बाद गुंदोज के निकट जीप से पाली लौट रही महिला मंडल की दो सदस्यों की मृत्यु हो गई बारह महिलाओ को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भरती किया गया अभी उक्त हादसे से जैन समाज उभरा ही नहीं की सोमवार को फिर एक दुर्घटना घट गई ।

Saturday, January 17, 2009

Mundara Gram Development by Donors Contributions

मुंडारा ग्राम की तस्वीर बदलने की बेताबी

पाली।देसूरी तहसील के मुंडारा ग्राम की तस्वीर बदलने के लिए दानदाता बेताब हैं। ग्रामीण क्षेत्र में दानदाताओं के सहयोग से ग्राम पंचायत लगभग एक करोड के विकास कार्य करवाकर तस्वीर बदलने की दिशा में कदम बढा चुकी है। अब दानदाताओं ने करीब साढे तीन करोड के प्रस्ताव दिए हैं। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी ने शनिवार को मुण्डारा ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया और जो कमियां पाई गई, उन्हें दूर करने के लिए राज्य वित्त आयोग की ओर से आर्थिक मदद कराने का भरोसा दिया गया।
सरपंच हीरालाल परमार ने बताया कि दानदाताओं की ओर से लगभग साढे तीन करोड रूपए खर्च कर बगीचा विकास, हाट, गोशाला, चार द्वार, तालाब, पेयजल, महिला चिकित्सालय तथा स्कूल विकास के कार्य करवाने के प्रस्ताव विचाराधीन है। ग्राम पंचायत ने लम्बे समय से गृह कर वसूली की व्यवस्था कर रखी है। इससे पंचायत को सालाना एक लाख रूपए की आय होती है। यह आत्मनिर्भरता की ओर एक बडा कदम है।इससे पंचायत को रोडलाइट का बिल भरने तथा विकास कार्य करवाने में मदद मिल रही है। पंचायत ने हाल ही निजी आय से सडक का निर्माण करवाया है। इससे ग्राम में आने-जाने वालों को राहत मिल रही है।
मारवाड़ जैन संघ प्रमुख भरत सोलंकी ने सभी दानदाताओ और ग्रामीणों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा की उक्त सभी सुविधाए सरकार की जिम्मेदारी होते हुए भी आज पुरे राजस्थान में दानदाता निभा रहे हैं और यह राजस्थान के लहू का ही कारण हैं कि उसमे शूरवीरता के जितने रक्तकण हैं, दानवीरता के भी उतने ही हैं । आज पूरा राजस्थान और खासकर मारवाड़ ऐसे ही भामाशाहों से भरा पड़ा हैं जो कमाते बाहर हैं और रहते भी बाहर मगर अपने गाँव के विकाश में हमेशा आगे रहते हैं ।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी रामपाल शर्मा ने निरीक्षण में कि कहा साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था मिलीं। जो कमियां सामने आई, उन्हें दूर करने के लिए पंचायत को राज्य वित्त आयोग की ओर से आर्थिक मदद मुहैया करवाने का निर्णय किया गया है।

Tuesday, January 13, 2009

Model School In Marwad Backward Block

मारवाड़ के पिछडे ब्लॉक में बनेगा मॉडल विद्यालय
पाली । माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए शैक्षिक दृष्टि से पिछडे ब्लॉकों में मॉडल विद्यालय खोले जाएंगे। विद्यालय की स्थापना दस एकड भूमि पर होगी। इन विद्यालयों से आस-पास के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया जाएगा। संचालन के बेहतर तरीकों को अपनाकर ब्लॉक के विद्यालयों को प्रेरणा दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने शैक्षिक रूप से पिछडे ब्लॉकों की सूची व अन्य जानकारी मांगी है। शिक्षा की दृष्टि से कमजोर पाए जाने वाले व न्यून साक्षरता वाले ब्लॉकों में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से मॉडल विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। इन विद्यालयों से आस-पास के विद्यालयों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया जाएगा। इन विद्यालयों की स्थापना उन ब्लॉकों में की जाएगी, जहां सन् 2001 की जनगणना के अनुसार साक्षरता की दर न्यूनतम पाई गई थी। विद्यालय खोलने के लिए दस एकड भूमि उपलब्ध होना अनिवार्य है। इसके लिए जिला कलक्टर से दस एकड भूमि में विद्यालय भवन बनाने के लिए स्वीकृति ली जाएगी। मारवाड़ जैन संघ मुंबई के प्रमुख भरत सोलंकी ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख कर कहा योजना अच्छी है अच्छे भवन के साथ इन विद्यालयों में शिक्षा का स्तर भी ऊंचा रहेगा। इन्होंने कहा थोडा असमंजस है, इसके लिए हमने उच्च अधिकारियों से निर्देशन मांगे हैं।

Tuesday, January 6, 2009

Bagol Dam Finance Support by Japan Bank

बागोल बांध के लिए जापान बैंक करेगा धन-वर्षा

पाली। "जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल को-ऑपरेशन" पाली व सिरोही जिलों के पूर्व निर्मित करीब दो दर्जन से अधिक लघु सिंचाई बांधों तथा इनकी नहरों के पुनरूद्धार के लिए धन मुहैया कराएगा। इनमें पाली जिले के बागोल सहित बीस व सिरोही जिले के सात बांध शामिल हैं। बैंक की ओर से द्वितीय स्क्रीनिंग के अनुमोदन के बाद जल संसाधन विभाग की ओर से इन बांधों के सर्वे, पडताल, डिजाइन एवं विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं।

बैंक से मिलने वाली इस धनराशि से बांधों व नहरों के पुनरूद्धार के लिए मरम्मत तथा रखरखाव के कार्य करवाए जाएंगे। जल उपयोगिता समितियों के माध्यम से किसानों को आर्थिक दृष्टि से सुदृढ बनाने के लिए सिंचाई की नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी। साथ ही जल प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।ये बांध हैं शामिल इन बांधों में पाली जिले का बागोल, बामणिया, लाटाडा, हरिओम सागर, गोरादडा, मगरतलाव, मूथाना, सेली की नाल, कंटालिया, रेणिया, मामावास, राजसागर चौपडा, गोडेलाव, बालडा, भीमालिया शिवसागर, धानेरिया, बिराठियां खुर्द, सेलनाडी, खिवांदी बांकली व मुकुंद सागर तथा सिरोही जिले के पालडी-एम., भूला, जुबली, कादम्बरी, सरूपसागर, दौलपुरा व कामेरी बांध शामिल है।विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए आमंत्रित निविदाएं 29 दिसम्बर को खोलकर शीघ्र ही सर्वे, पडताल व डिजाइन सम्बंधी कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे।

Sunday, January 4, 2009

Bagol Jain Golden Temple


Bagol Jain Golden Temple
The Ancient Bhagwan Parswanath Idol : Bharat Solanki
Bagol Jain Golden Temple is a old temple built about sixty years ago according to Vikram Sanvat 2008, near the famous Jain temple of Sumer & Ranakpur in Marwad region of Rajasthan renovated in the last five year with Pure Gold Colour Painting. It is the first Jain Golden temple that has been made in the country by the Jain community of Swetamber Murtipujak Jain Sangh in Rajasthan. The specialty of the temple is that, it is about more than 1200 years Oldest Historical Heritage Antic idol of Bhagwan Parswanath & is only one in the world. The idol of Bagol stands differently than other idols In the World by the fact that the idol’s has two Snakes standing on the shoulders in the support of others backsides snakes seen. Normally all Bhagwan Parswanth Idols has Taj Snakes shown separately. In the Jain Granth no such record is mentioned about this type of idol.