Tuesday, December 30, 2008

सफलता पूर्वक संपन्न हुआ बागोल जैन संघ का सम्मेलन

मुंबई, 12 नवंबर। श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ स्नेह सम्मेलन गत दिनों शहापुर तीर्थ पर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। बोराणा परिवार द्वारा प्रायोजित सम्मेलन में छ सौ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन की अपार सफलता को देखते हुए आगामी दो वर्षों के संघ सम्मेलनों की घोषणा भी इसी सम्मेलन में कर दी गई।
आचार्य हेमरत्नसूरी महाराज के सान्निध्य में सूर्योदय पूर्व पांच बजे प्रभात भावगीत एवं सिद्धाचल तीर्थ भाव यात्रा के साथ शुरू हुए सम्मेलन में दोपहर दो बजे प्रतिभाशाली छात्रों एवं तपस्वियों को सम्मानित किया गया। शा दानमल बोराणा समेत वरिष्ठ नागरिक चांदमल कोठारी, जीवराज सोलंकी, समाजसेवी अमरचंद कोठारी, सुकनराज बरलोटा, मांगीलाल गुंगलिया, भबूतमल मेहता ने कार्यक्रम क़ी शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम को सफल बनाने में भरत सोलंकी, अनराज गुंगालीया, अशोक कोठारी, मूलचंद सोलंकी केवलचंद कोठारी समेत आयोजन समिति ने सराहनीय भूमिका निभाई कार्यक्रम के अंत में प्रायोजक परिवार की ओर से राजेन्द्र बोराणा ने आयोजित समिति ने सराहनीय भुमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में प्रायोजक परिवार की ओर से राजेन्द्र बोराणा ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों का सम्मान किया।
सम्मेलन में महिलाओं और बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
सम्मेलन की सफलता का ही परिणाम था कि सम्मेलन में ही अगले दो साल के सम्मेलनों के आयोजन की घोषणा कर दी गई । सन् 2009 के लिए नेमीचंद चांदमल कोठारी और 2010 के लिए बाबूलाल भीकमचंद मेहता सम्मेलन के प्रायोजक होंगे। कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी भरत सोलंकी ने किया।

1 comment:

  1. bhai saheb blog aj ke vaqt ki jarurat ho gaye hai,apne vicharon ki abhivyakti ka sashakt manch hai yah.kripaya nirantarta banaye rakhe.

    ReplyDelete