नाकोडा -पावापुरी तीर्थ यात्रा संघ
शा कांतिलाल मेघराजजी कोठारी परिवार द्वारा आयोजित नाकोडा -पावापुरी तीर्थ यात्रा संघ २१ मई दोपहर १२:३९ विजय महूर्त में बागोल से रवाना होकर राणकपुर, जालोर, नाकोडा, मंडोली, जहाज मंदिर, भेरू तारक धाम, जीरावल, पावापुरी एवं मानपुर आदि अनेक तीरथो के दर्शन करते हुए २३ मई शनिवार की शाम को वाया आबू रोड से संघ वापस बागोल के लिए प्रस्थान करेगा